देश की दूसरे नंबर की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने शुक्रवार को बिक्री के आंकड़े उपलब्ध कराते हुए बताया कि कंपनी ने अक्टूबर 2019 में घरेलू बाजार में 278,776 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 319,942 यूनिट का था।
जबकि कंपनी ने अक्टूबर 2019 में कुल 463,208 बाइक्स की बिक्री की और सितंबर के मुकाबले उनकी बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बजाज ऑटो ने सितंबर 2019 में 402035 बाइक्स बेची थीं।
जबकि कंपनी ने अक्टूबर 2019 में कुल 463,208 बाइक्स की बिक्री की और सितंबर के मुकाबले उनकी बिक्री में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बजाज ऑटो ने सितंबर 2019 में 402035 बाइक्स बेची थीं।
घरेलू बाजार में 278776 यूनिट्स की बिक्री
कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने अक्टूबर 2019 में घरेलू बाजार में 278776 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2018 में यह संख्या 319942 यूनिट थी। वहीं कंपनी का निर्यात भी घटा है, कंपनी ने पिछले महीने 184,432 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया, जबकि पिछले साल अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 186,757 यूनिट था।
छह फीसदी की गिरावट
पिछले साल के मुकाबले बजाज बाइक्स की बिक्री में छह फीसदी की गिरावट आई है। अप्रैल से अक्टूबर तक यह आंकड़ा 2,883,973 यूनिट था, जबकि पिछले साल अक्टूबर तक यह 3,072,784 यूनिट था। बजाज ऑटो ने सितंबर 2018 में 502009 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि अक्टूबर 2018 में यह संख्या 506699 यूनिट की थी।
21.7 फीसदी बढ़ा मुनाफा
वहीं कंपनी के तिमाही नतीजों के मुताबिक बजाज ऑटो का मुनाफा सुस्ती के बीच दूसरी तिमाही में 21.7 फीसदी बढ़ गया। हालांकि कंपनी की आय में गिरावट देखने को मिली। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1402.4 करोड़ रुपये रहा। साल दर साल के आधार पर कंपनी का पिछले साल की दूसरी तिमाही में 1152.5 करोड़ रुपये का मुनाफा था।
4.1 फीसदी घटी आय
कंपनी की आय में 4.1 फीसदी की कमी देखने को मिली है। कंपनी की आय इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7707.3 करोड़ रुपये रह गई है। पिछले साल कंपनी की आय 8036.3 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिट 1,414.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,278 करोड़ रुपये रहा है। वहीं एबिट मार्जिन 17.6 फीसदी से घटकर 16.6 फीसदी पर रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय 310.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 393.4 करोड़ रुपये हो गई है।
रबी की बुआई पर नजर
कुछ दिन पहले आई खबरों के मुताबिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों हीरो मोटोकार्प और बजाज ऑटो की रिटेल सेल में सुधार आया है। त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकार्प को मामूली बढ़त मिली है। हीरो मोटोकार्प का कहना है कि भविष्य के रुझानों का अनुमान लगाने के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह में रबी की बुआई पर बारीकी से नजर रखेगा।