वन रक्षक भर्ती परीक्षा में पूर्व मंत्री शर्मा को फिर आरोपित बनाने की तैयारी

भोपाल। नईदुनिया प्रतिनिधि। Madhya Pradesh Vyapam scam मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुड़े वन रक्षक भर्ती परीक्षा मामले में प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को सीबीआई दोबारा आरोपित बनाने की तैयारी कर रही है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि सात महीने पहले ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने व्यापमं मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में गठित विशेष अदालत में पेश चालान में लिखा था कि पूर्व मंत्री शर्मा के खिलाफ इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।


इस आधार पर केस के आठों आरोपितों को क्लीनचिट मिल गई थी। अब दोबारा आरोपित बनाए जाने को लेकर सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं इस मामले में अंतिम चालान पेश होने की वजह से सीबीआई को कोर्ट की अनुमति भी लेनी होगी। कोर्ट चाहेगी तो संज्ञान लेकर शर्मा को आरोपित बनाने का आदेश दे सकती है।